Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 1, 2023 | 8:12 PM
1151
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कोतवाली के तितिला चौराहे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सड़क पार हुए एक व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगो ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही सवार सहित बुजुर्ग भी घायल होकर सड़क पर गिर गए। जिन्हें मौके पर पहुंची सुकरौली पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
बताते चलें कि तितिला चौराहे के पास पैदल हाईवे पार करते हुए महमूद पुत्र दूद्दी साकिन तितला थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गोरखपुर से पडरौना की तरफ UP57 AZ 6953 नंबर की बाईक से जा रहे तीन सवार संजीव उर्फ विवेक चौरसिया पुत्र कन्हैया चौरसिया, मोहन साहनी पुत्र अनिरुद्ध साहनी, रोहित कुशवाहा पुत्र भोला कुशवाहा पता वार्ड नं 11 पडरौना से ठोकर लग गई। जिससे सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सुकरौली चौकी प्रभारी आशुतोष जायसवाल ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली पहुंचाया। जहां सभी चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपूर रेफर कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा