Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 20, 2021 | 7:28 PM
1001
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बा स्थित फोरलेन पर शनिवार पिकप पर सवार होकर आकेस्ट्रा संचालक सलेमगढ़ से गोरखपुर एक शादी समारोह में प्रोग्राम करने जा रहे थे। अभी वे हाटा कोतवाली के फोरलेन स्थित सुकरौली कस्बा पहुंचें कि अचानक सामने एक बाइक सवार को बचाने में पिकप चालक द्वारा एकाएक ब्रेक लेने के दौरान पिकप बेकाबू हाेकर पलट गई। पिकप में सवार कलकत्ता के हावडा कृशुन्द पुत्र धनन्जय उम्र 18 वर्ष, मधु उम्र 18 वर्ष, कृष्णलता उम्र 18 इस घटना में घायल हो गये। वही दूसरी घटना हाटा कोतवाली के फोरलेन पर स्थित जोलहिनिया चौराहे के समीप घटी। जहां हाटा कोतवाली के बेलहीं निवासी गोविन्द पुत्र श्रीकान्त उम्र 22 वर्ष बाइक से घर लौट रहे थे। इंसी बीच पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे गोविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
Topics: सुकरौली