Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 25, 2021 | 2:51 PM
785
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सरकार द्वारा चलाये जा रहे 30 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रोपित पौधों के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 के मध्य रक्षा सूत्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि/ सांसद /विधायक एवं महिलाओं द्वारा रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया जा रहा है ।जिसके क्रम में आज हाटा रेंज अंतर्गत भुजौली माइनर देवरिया ब्रांच नहर बलुआ रजवाहा,मौननाला, ककवल माइनर इत्यादि जगहों पर रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर आम जनमानस में पौधों के संरक्षण व संवर्धन का संदेश देने के उद्देश्य से रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में निकटवर्ती गावों के ग्राम प्रधान,सदस्य आदि सहित, हाटा रेंजर राजेश कुशवाहा,महेंद्र यादव दुर्गा दत्त राय वन दरोगागण, अब्दुल आलम ,राजेश चौधरी, रामप्रीत सिंह ,राम दुलारे सिंह मुकेश यादव, प्रदीप सिंह ,शंभू राजभर वन रक्षकगणआदि उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली