Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 18, 2021 | 4:05 PM
685
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। संविदा कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों को रखते हुए अपना आंदोलन शुरू किया।संगठन का आरोप है कि उन्हें लेबर का अनुबंध कर नियमित कर्मचारियों की तरह हाई बोल्टेज की लाइनों व ब्रेकरों का कार्य कराया जाता हैं।संगठन की सात सूत्रीय मांगों के आधार पर मानदेय बढ़ाते हुए उन्हें तथा उनके परिवार को भी समस्त सुविधाएं दी जाए।संगठन ने सुरक्षा उपकरण सहित त्वरित उपचार की बात रखते हुए ज्ञापन सौंपा।संविदा कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं।ऐसे स्थितियों में जिलामुख्यालयो पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इस प्रदर्शन में उपाध्यक्ष रामकृपाल सिंह, अर्जुन सिंह, मन्नू चौहान, मिंटू गुप्ता,सत्यनारायण चौरसिया, सदानंद यादव,संजीव त्रिपाठी, अमेरिका,प्रमोद कुमार सहित सभी संगठन के संविदाकर्मी उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली