Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 5, 2022 | 5:34 PM
548
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर। तहसील हाटा के पिपरैचा कुटी के पास 33000 केवी सप्लाई जाने वाले एक पोल अज्ञात ट्रक की ठोकर से गिर गया। जिससे पूरे दिन सैकड़ो गांवो की विद्युत सप्लाई बाधित रही।
बताते चलें की खोट्ठठा के नजदीक स्थित पट्टन हैडिल से सुकरौली क्षेत्र के सैकड़ों गांव की बिजली सप्लाई होती है। सुबह हाटा- पिपराइच मार्ग पर स्थित पिपरैचा कुटी के पास एक अज्ञात ट्रक ने 33000 केवी सप्लाई लगे पोल को ठोकर मार दिया। जिससे लगभग सैकड़ों गांव में दिनभर बिजली बाधित रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिनभर कड़ी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से शाम 5:00 बजे तक चालू हो पाई।