Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 12, 2022 | 5:45 PM
970
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर। सुकरौली ब्लाक सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिषदीय शिक्षिकाएं, सेल्फ हेल्थ केयर स्वयं सहायता समूह तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रही।प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं कोअपने ग्रामसभा में सभी लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही।साथ ही सुकरौली तथा अन्य परिषदीय विद्यालयों के बच्चो द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षक उमेश यादव ने गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मतदान प्रशिक्षण पा चुके अध्यापको से भी सभी अभिभावकों तथा संबंधित लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए कुशीनगर विमलेश कुमार ,बीईओ उदयशंकर राय,संतोष मिश्रा मेंटर डायट,राजकुमार सिंह जिला महामंत्रीप्राथमिक शिक्षक संघ,सुप्रिया ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, एआरपी मानवेन्द्र तिवारी, संचालक शिक्षक अबुलेश अंसारी शिक्षिका शिल्पी मिश्रा, रिचा सिंह,सौरभ मिश्रा सहित अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
Topics: सुकरौली