Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 20, 2021 | 7:45 PM
1024
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने देर रात कप्तानगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।तथा मातहतो को आवश्यक र्निदेश दिया l
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने सोमवार को थाना कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों तथा अपराध रजिस्टर असलहे व आगंतुक रजिस्टर व त्यौहार रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा उक्त अभिलेखों को उचित रख रखाव हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किये। आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के उपरान्त उनके निस्तारण की स्थितियों के संबंध में पूछ-ताछ की गयी। पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित दिया। महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि महिला हेल्पडेस्क व जनसुनवाई हेतु प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता पूर्वक निस्तारण करने व पीड़ित/पीड़िता को शिकायती प्रार्थना पत्र रसीद दी जाए साथ ही साथ यह भी बताया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आवश्यकता नुसार पी.आर.वी. को इवेन्ट बनाकर उन्हें देकर मौके पर भेजकर समस्या का शत प्रतिशत निस्तारण कराया जाय, तथा अंकित बीट सूचना की तत्काल संबंधित उप निरीक्षकों से जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए रजिस्टर को अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रत्येक जन शिकायत का फीडबैक स्वंय थानाध्यक्ष को करने के लिए निर्दश दिये।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस