Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 8, 2021 | 4:10 PM
568
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात परेड को दौड़ लगवाई गई तथा टोलीवार पुलिस ड्रिल कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों, पुलिस कार्यालय व अन्य शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने व कीटनाशक के छिड़काव के निर्देश दिए। साथ ही डायल नं0 112 की गाडियों का बारीकी से निरीक्षक कर सम्बंधित पुलिसकर्मीयों को वाहन के रखरखाव के बारे में जानकारी दी ताकि वाहन सही ढंग से काम करेंगे तो आमजनमानस में कही भी घटना होने पर उचित समय से पहुच सके तथा गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री पियूषकान्त राय, प्रभारी पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना