खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए 29 व 30 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामजियावन मौर्या ने जारी अपने पत्र में आदेश किया है कि खराब मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ी, प्राथमिक, जूनियर सहित मान्यता प्राप्त एवं वित्त विहिन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए 29व 30 दिसम्बर 2025 को अवकाश घोषित किया जाता है जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में समयानुसार उपस्थित रहने और यू-डायस, विद्यालयी कार्यों के साथ ही साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में पशु तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ पुलिस ने बीती…