News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुही: कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Apr 9, 2024 | 7:56 PM
308 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुही: कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
News Addaa WhatsApp Group Link
तुर्कपट्टी । तमकुही विकासखण्ड के सोनदिया बुजुर्ग दुर्गा मंदिर स्थान पर 2100 कन्याओं के कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ प्रारम्भ हो गया।यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुये उपाध्याय टोला गांव के सामने स्थित घाघी नदी के दुबे घाट पर पर पहुंचा।जहाँ यज्ञचार्यों ने वैदिक मन्त्रों के बीच कलश में नदी का पवित्र जल भरा गया ।

मंगलवार को दुर्गा मन्दिर परिसर में यज्ञाचार्य अनुज नारायण शुक्ला प्रदीप तिवारी,शिवशंकर मिश्र,सुग्रीव शुक्ल,अमर पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अनुराग तिवारी और अन्य आचार्यों की देखरेख में 11 यजमानों संग कलश पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया ।ततपश्चात यात्रा हाथी ,घोड़े,ऊंट, पखाऊज बाइक और सैकड़ों चारपहिया वाहन आदि के साथ शुरु हुआ यात्रा देवपोखर, लवकुश ,हाटा ,सोहंग , बेलवा बुजुर्ग,फुरस्तपुर ,पुरन्दरपुर, झांकी टोला होते हुए उपाध्याय टोला स्थित घाघी नदी के दुबे घाट पहुंचा। जहां आचार्यों ने नदी पूजन कर पवित्र जल भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई। पुनः यात्रा गुरवालिया, गौरखोर महुआरी, होते हुये महायज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां यजमान प्रधान रामनारायण सिंह,राघवेन्द्र सिंह, प्रेम सागर गुप्ता, उमाकांत सिंह, रविन्द्र सिंह,दिलीप सिंह, विनोद राय, रामनिवास राय, रमेश सिंह, राजन सिंहआदि से यज्ञमण्डप में पवित्र कलश की स्थापना कराई गई तथा सभी कन्याओं में प्रसाद वितरण कराया गया।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

इसके पूर्व कलश यात्रा का शुभारंभ विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा व भाजपा नेता राजेन्द्र यादव ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का जगह,जगह लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व प्रधान कृष्णा सिंह,नीरज श्रीवास्तव, टोला राय,रामनिवास राय, अजित राय, रितेश श्रीवास्तव, सुबास सिंह, जहीर मियां, आदि उपस्थित रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking