Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 12, 2023 | 6:36 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा प्रसाद गिरी में चाफ नहर शाखा पर पुलिया न होने से ग्रामीणों को कृषि कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह को मौके पर बुलाकर पुलिया निर्माण हेतु पहल करने की मांग की है।
उक्त गांव के ग्रामीणों का कहना है कि नहर व झरही के बीच में मौजूद किसानों को अपनी जमीन में खेती करने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। पुलिया न होने के कारण डेढ़ किमी दक्षिण पगरा पड़री या एक किमी उत्तर खुदरा अहिरौली का फेरा लगाना पड़ता है। सुरेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, आशुतोष तिवारी, उपेंद्र प्रजापति, विसराज पाल आदि ग्रामीणों ने यहां पुलिया बनवाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
Topics: तमकुहीराज