कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के छोटकी राजापाकड़ टोला में नवनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर में प्रतिमा की स्थापना के निमित्त रविवार से आयोजित पंच दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री विश्वकर्मा महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद् भागवत चर्चा के द्वितीय दिन वृंदावन से पधारे कथावाचक अनुभव कृष्ण महाराज ने भक्ति प्रसंग, गोकर्ण प्रसंग व भक्त प्रहलाद की कथा सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया। उन्होंने गोकर्ण प्रसंग सुनाते हुए कहा कि इस कथा के श्रवण से प्रेत योनि से मुक्ति मिल जाती है।
कथावाचक ने भक्त प्रहलाद का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हिरणकश्यप के पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे। हिरणकश्यप भागवत विष्णु को शत्रु मानते थे। उन्होंने अपने पुत्र को मारने के लिए तलवार उठाया था कि खंभा फट गया उस खंभे में से विष्णु भगवान नरसिंह का रूप धारण करके जिसका मुख शेर का व धड़ मनुष्य का था। प्रगट हुए भगवान नरसिंह अत्याचारी दैत्य हिरण्याक्ष को पकड़ कर उदर चीर कर वध किया। यज्ञाचार्य पं. अवनींद्र नाथ शुक्ल व पं. दीपक राम त्रिपाठी ने परायण पाठ किया। इस दौरान ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…