Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 15, 2024 | 6:09 PM
289
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित शनीचरी खेल मैदान में संजय क्लब के तत्वावधान में आयोजित 44 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान संजय क्लब बरवाराजापाकड़ व बिहार के नरकटियागंज के टाउन क्लब के बीच खेला गया। संजय क्लब ने टाउन क्लब को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को खेल के 38 वें मिनट में संजय क्लब के खिलाड़ी शकील ने पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में मैच के अंतिम मिनट में शकील ने ही दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। नरकटियागंज की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार मेजबान संजय क्लब ने अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच दो गोल से जीत कर अगले दौर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। शुक्रवार को बांसगांव (गोरखपुर) व तमकुहीराज के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि राजपति कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर के जेई एमआई राम नक्षत्र गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, प्रमोद प्रसाद ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक दुर्गेश सिंह, महमूद अंसारी रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान मुन्नीलाल प्रसाद, अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय आदि दर्शक मौजूद रहे।
मैच में रेफरी की भूमिका निभा रहे खुर्शीद आलम उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के पंजीकृत मैच रेफरी हैं। वह संघ को वर्ष 2004 से अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने बताया कि निजी कारणों से उन्होंने उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के रेफरी के पद से इस्तीफा दे दिया है। पडरौना के लाजपत नगर निवासी खुर्शीद आलम टाउन क्लब पडरौना के पूर्व खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
Topics: तमकुहीराज