News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुही: हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Apr 6, 2023 | 6:39 PM
242 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुही: हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
News Addaa WhatsApp Group Link
तमकुही। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम छहूँ से जोकवा जाने वाले नहर से सटे ग्रामसभा बरवा सुकदेव स्थित मन्दिर में आज वैदिक रीति- रिवाज से आचार्य श्रीप्रकाश पाण्डेय के सस्वर मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से तमकुही के विधायक असीम राय व फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा के द्वारा हनुमानजी के प्रतिमा की स्थापना हुयी।
मन्दिर में हनुमान जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रातः ग्रामीणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर सवार ग्रामीण हाथों में केशरिया व हनुमत ध्वजपताका लिये मन्दिर परिसर से निकलकर ग्रामसभा झनकौल व छहूँ से तुर्कपट्टी बाजार होते हुए गुप्तकालीन सूर्यमन्दिर पहुँचे।इस शोभा यात्रा में पड़ोसी गाँवों के भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।शोभायात्रा वापस आने के बाद गगनभेदी जयकारे के बीच मन्दिर के गर्भगृह में श्रद्धापूर्वक मूर्ति की स्थापना की गयी।इस अवसर पर विधायकद  तमकुही राज माननीय विधायक असीम कुमार राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हनुमत जयन्ती के दिन सर्वमंगलकारी महाबली हनुमान की उपस्थिति से इस पूरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि के साथ सभी लोग अमन-चैन से रहेंगे और सबका काम निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान दुर्गेश राय, राधेश्याम पाण्डेय,सुरेश राय,व्यास राय,पूर्व भाजपा अध्यक्ष जगदम्बा सिंह,सुनील कुमार,रामआधार चौहान,पूर्व प्रधान बृजेश राय,सुरेन्द्र राय,राजन यादव,अमरजीत राय, अंकित राय डॉक्टर केबी गुप्ता दुर्गेश प्रसाद राजेश राय प्रमोद पांडे पवन सिंह अनिल निर्मल राणा प्रताप सिंह दीपक गोंड़,परमेन्द्र राय,शैलेन्द्र तिवारी व पंकज राय सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

आज की हॉट खबर- खड्डा सीएचसी पर कैंसर का विशेष शिविर गुरुवार को

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking