कुशीनगर । बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने तमकुहीराज थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से दो मोटर साइकिल और एक टुल्लू पम्प ले उड़े हैं। वाहन स्वामियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है। आजकल थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरों की बल्ले बल्ले हो चला है।
बताते चले कि बीती रात्रि बुधवार/ गुरुवार को अज्ञात चोरों ने तमकुहीराज थाना क्षेत्र ग्राम बसडिला बुजुर्ग (रविदास नगर) स्थित वीरेंद्र प्रसाद पुत्र रामानंद के दरवाजे पर खड़ी हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल नंबर यूपी ५७ भी ५९ ४३ और लतवा मुरलीधर निवासी उमेश यादव की हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल नंबर यूपी ५७ एक्स ७४ ९८ को चोरी करने में सफल हो चले है। इतना हीं नही इसी गांव के सलामत मियां की दरवाजे से ही दो हॉर्स पावर की टुल्लू पम्प ले उड़े हैं। वाहन स्वामियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है,आज कल थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम।नहीं ले रहा हैं। वाहन स्वामियों ने बताया है कि हम लोगों अपनी मोटर साइकिल रोज के भांति दरवाजे पर खड़े कर के घर के अंदर चले गए,जब वापस आए तो देखा मोटर साइकिल गायब हो गई थी।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…