Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 13, 2025 | 8:57 PM
627
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज, कुशीनगर। आज भी समाज में मानवीय चेहरा के धनी लोग मौजूद हैं,जो समय समय पर ऐसा कुछ कर बैठते है कि उनकी मानवीय चेहरा की चर्चाएं आम हो जाती हैं,ऐसा ही अपना मानवीय चेहरा का एक मिशाल पेश किए है अधिवक्ता रमेश प्रसाद वर्मा !
जानिए पूरी खबर!
बता दे कि , रमेश प्रसाद वर्मा एडवोकेट ग्राम कोटवा गुलाब राय पोस्ट माधोपुर बुजुर्ग तहसील +थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर अपने गांव के नजीब मियां पुत्र शरीफ जो काफी बीमार चल रहे थे जिनका इलाज गोपालगंज (बिहार) में चल रहा था,जिसकी जानकारी होने पर अधिवक्ता रमेश गोपालगंज गए जहां नजीब मियां को खून की आवश्यकता डाक्टरों द्वारा बताई गई,परंतु वहां ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाई तो उन्हें पुनः लेकर अधिवक्ता रमेश ने कसया आया और ब्लड बैंक में अपना खुद का खून देकर उनके ग्रुप का खून लिया अस्पताल में ले जाकर प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया उन्हें खून की आवश्यकता पूरी किया।
यहां बताना चाहूंगा कि सूचना पाकर अधिवक्ता रमेश ने जाति धर्म से ऊपर उठकर उनके लिए रक्तदान किया अस्पताल में उचित व्यवस्था कराकर दवा इलाज अपनी देखरेख में कराया,जिसकी चर्चाएं आम तौर पर होने लगी,की अब भी जाति धर्म से ऊपर मानवता जिंदा हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा अधिवक्ता रमेश प्रसाद वर्मा को साधुवाद दिया जा रहा हैं।
Topics: कुशीनगर समाचार तमकुहीराज