कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में नगर पंचायत सेवरही के एक सभासद ने खाद्य एवं रसद विभाग तमकुहीराज में प्राइवेट रूप में कार्यरत एक कर्मचारी पर राशन कार्ड बनवाने हेतु पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी रहे कि शनिवार को न्यूज अड्डा को सेवरही नगर पंचायत के सभासद पप्पू जायसवाल ने समाधान दिवस में दिए गए ज्ञापन का छाया प्रति देते हुए बकौल बोले की बिगत दिनों तमकुही राज के सप्लाई इंस्पेक्टर को अम्बेडकर नगर के राशनकार्ड व युनिट बढ़ाने को लेकर फार्म आनलाइन दिया गया था जिसको सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा पुरे राशनकार्ड का फाइल प्राइवेट कर्मचारी स्वपनील को देकर मिलने को बात कहे वहां जाने पर एक राशनकार्ड पर एक एक हजार रुपए की मांग की गईं। जिसको लेकर बिगत महिने तमकुहीराज के एसडीएम से नगर पंचायत कार्यालय में कैम्प लगने पर शिकायत मैं सभासद द्वारा किया गया तो उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही। वहीं बैठे सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा उसकी पक्ष लेकर बचाव करते आएं । और इस कर्मचारी का आएं दिन उपभोक्ताओं को पैसा मांगने का आरोप लगाते रहते हैं कहने पर राशनकार्ड काट देने की धमकी प्राइवेट कर्मचारी देता रहता है ।इस रवैया से बिगत सालो मे इसे विभाग द्वारा हटा दिया गया था, फिर जुगाड लगाकर इस विभाग में आ गया और वही पुरानी परम्पराओं को निर्वाह करते हुए आम जनमानस से पैसा का डिमांड करता रहता है और सप्लाई इंस्पेक्टर इसके पक्ष में रहते हैं इसी मामले को लेकर आज शनिवार को तमकुहीराज तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर अम्बेडकर नगर के सभासद मै पप्पू जायसवाल ने कुछ कार्ड बनाने हेतु एक ज्ञापन सहित प्राइवेट कर्मचारी स्वपनील को हटाने की ज्ञापन सौंपा हैं।
जानकारी रहे की लगे आरोप के विषय में इस संवाददाता ने पूर्ति निरीक्षक से संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए।

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…