कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लग्जरी वाहन से 216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस के हाथ ऐसे अहम इनपुट लगे हैं, जिनसे हरियाणा से बिहार तक शराब की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विक्रय, निष्कर्षण, तस्करी व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज 10 दिसंबर 2025 को समय 11:00 बजे चौकी प्रभारी डीबनी बंजरावा अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम डूभा–निचलापुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर होंडा सीआरवी कार संख्या BR01 BR 0333 को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 12 कार्टून रॉयल स्टेज 750 एमएल (144 बोतल, कुल 108 लीटर),12 कार्टून रॉयल स्टेज 375 एमएल (288 बोतल, कुल 108 लीटर)
कुल 216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹2,00,000/- तथा वाहन की कीमत ₹10,00,000/- आंकी गई है।
इस मामले में थाना तमकुहीराज पर मु0अ0सं0 422/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
बोले चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह :
इस संवाददाता से चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार जांच में चोरी के होने की प्रतीत हो रहा है,गाड़ी के चेसिस पर अंकित नंबर और कागजात में दर्ज चेसिस नंबर में अंतर होने के वजह से यह कार चोरी की होने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैं। “इस बरामदगी के बाद हमें कई अहम इनपुट हाथ लगे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप को बिहार पहुंचाने वाला एक संगठित तस्कर गिरोह सक्रिय है। इस नेटवर्क की पहचान की जा रही है। फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है और शीघ्र ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
बताते चले कि बरामदगी का विवरण इस प्रकार हैं।एक अदद वाहन होंडा सीआरवी संख्या BR01 BR 0333 (कीमत ₹10,00,000/-),216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब (कीमत ₹2,00,000/-) यह अनुमानित है।
यहां बताना चाहूंगा कि कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डीबनी बंजरावा,आरक्षी जितेन्द्र सिंह, आरक्षी अरविन्द गुप्ता, थाना तमकुहीराज की रोल अहम रही।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की सख्त कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि कुशीनगर में अब अवैध शराब कारोबार पर करारी चोट तय है।
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…
बोदरवार/कुशीनगर :- क्षेत्र के बनकटा बाजार मे आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल कूद…