News Addaa WhatsApp Group

तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Dec 10, 2025  |  5:29 PM

717 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लग्जरी वाहन से 216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस के हाथ ऐसे अहम इनपुट लगे हैं, जिनसे हरियाणा से बिहार तक शराब की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह की पहचान की जा रही है।

आज की हॉट खबर- “त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा...

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विक्रय, निष्कर्षण, तस्करी व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज 10 दिसंबर 2025 को समय 11:00 बजे चौकी प्रभारी डीबनी बंजरावा अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम डूभा–निचलापुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर होंडा सीआरवी कार संख्या BR01 BR 0333 को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 12 कार्टून रॉयल स्टेज 750 एमएल (144 बोतल, कुल 108 लीटर),12 कार्टून रॉयल स्टेज 375 एमएल (288 बोतल, कुल 108 लीटर)
कुल 216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹2,00,000/- तथा वाहन की कीमत ₹10,00,000/- आंकी गई है।

इस मामले में थाना तमकुहीराज पर मु0अ0सं0 422/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

बोले चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह :

इस संवाददाता से चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार जांच में चोरी के होने की प्रतीत हो रहा है,गाड़ी के चेसिस पर अंकित नंबर और कागजात में दर्ज चेसिस नंबर में अंतर होने के वजह से यह कार चोरी की होने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैं। “इस बरामदगी के बाद हमें कई अहम इनपुट हाथ लगे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप को बिहार पहुंचाने वाला एक संगठित तस्कर गिरोह सक्रिय है। इस नेटवर्क की पहचान की जा रही है। फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है और शीघ्र ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

बताते चले कि बरामदगी का विवरण इस प्रकार हैं।एक अदद वाहन होंडा सीआरवी संख्या BR01 BR 0333 (कीमत ₹10,00,000/-),216 लीटर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब (कीमत ₹2,00,000/-) यह अनुमानित है।

यहां बताना चाहूंगा कि कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डीबनी बंजरावा,आरक्षी जितेन्द्र सिंह, आरक्षी अरविन्द गुप्ता, थाना तमकुहीराज की रोल अहम रही।

इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की सख्त कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि कुशीनगर में अब अवैध शराब कारोबार पर करारी चोट तय है।

संबंधित खबरें
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   
सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण   

रामकोला/कुशीनगर ।  मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…

“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
“त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा प्रहार आबकारी विभाग और विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…

मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर
मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क हेल्थ शिविर

खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…

सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सुकरौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking