Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 12, 2025 | 6:43 PM
416
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज : पिकप वाहन से छः गोवंश बरामद,एक गिरफ्तार
कुशीनगर । तमकुहीराज और तरयासुजान पुलिस ने संयुक्त रूप से नेशनल हाईवे के रस्ते बिहार वाया बंगाल ले जाए जा रहे एक माल वाहक पिकप से छः प्रतिबंधित गो बंश को तस्करों के हाथ से मुक्त कराते हुए एक पशु तस्कर को दबोचा है।
बताते चले कि तमकुहीराज व थाना तरयासुजान के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तमकुहीराज क्षेत्र के नेशनल हाईवे से एक बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP57 AT 8625 से तस्करी कर बिहार राज्य में ले जायी जा रही छः गोवंशीय पशु ( पांच गाय +एक बछड़ा) को बरामद करते हुए मौके से एक अभियुक्त सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र कुर्बान अली निवासी झाँगा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना तमकुहीराज,प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजप्रकाश सिह,वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार साहनी ,उप निरीक्षक अरसलान अहमद ,उप निरीक्षक महेश मिश्रा,हेड कांस्टेबल परमहंस सिंह,हेड नरेन्द्र यादव,आरक्षी रामनिवास यादव थाना तरयासुजान ,आरक्षी धीरज कुमार थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर का नाम प्रमुख हैं।
Topics: तमकुहीराज