News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज : शांति,सद्भाव,भाईचारा के माहौल में मनाए त्यौहार : सुशील कुमार शुक्ल अफवाह और गलत सूचना से रहे दूर : बेद प्रकाश

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 22, 2025 | 7:25 PM
714 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज : शांति,सद्भाव,भाईचारा के माहौल में मनाए त्यौहार : सुशील कुमार शुक्ल अफवाह और गलत सूचना से रहे दूर : बेद प्रकाश
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कस्बा तमकुहीराज परिसर में रविवार को प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ल ने आगामी त्यौहार मुहर्रम को दृष्टिगत आम आवाम से संवाद स्थापित कर शांति,सद्भाव,और आपसी भाईचारे के माहौल में त्यौहारों के मानने की अपील किया।वही उपस्थित आवाम से जानकारियां साझा करते हुए त्यौहार को शांति सुरक्षा के माहौल में मानने के लिए ट्रिप्स भी बताया।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी मोहर्रम त्योहार के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु रविवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक आहूत किया गया।जिसमें धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध नागरिकों और सम्मानित व्यक्तियों से सुझाव,जानकारियां हासिल करते हुए इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे को बनाए रखना है। इस दौरान धर्मगुरुओं और नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करने की अपील भी किया।

पीस कमेटी की बैठक में आम लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए चौकी प्रभारी कस्बा तमकुहीराज बेदप्रकाश ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने और किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना से बचने के लिए जागरूकता पर बल दिया जाए। तमकुहीराज पुलिस चौबीस घंटे आपके साथ खड़ी है,किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रह कर उसकी सच्चाई को प्रभारी निरीक्षक या किसी भी जिम्मेदार अधिकारी,कर्मचारी से प्राप्त करे साथ ही जानकारियां साझा करें।

बैठक में अपनी बातों को दोहराते हुए प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि मातहतों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और मोहर्रम त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। जनपद पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहार के आयोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी समुदाय मिलजुलकर उत्सव का आनंद लें।

बैठक के बड़ी संख्या में सभी सम्प्रदाय के अगुआ ,वरिष्ठ जन,आम आवाम उपस्थित हो कर प्रशाशन को सहयोग करने की बात कही।

Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking