Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 18, 2023 | 10:23 PM
1389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेवरही टड़वा मार्ग पर गोडइता श्रीराम के पास शनिवार को सांय काल छः बजे बिहार निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मोटर साइकिल सहित सड़क के किनारे खनती में मिला है जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संजय गोसाई पुत्र मोतीचंद गोसाई ठकरहा थाना क्षेत्र के पकही टोला निवासी है।उक्त व्यक्ति शुक्रवार को शाम छः बजे अपने बहन के घर कटेया थाना के रुदल पुर बिहार से मोटर साइकिल संख्या UP 57 BE 2562 TVS से छठ का निमंत्रण दे कर अपने घर के लिए निकला था शनिवार को सायकाल गोडइता निवासी ग्रामीणों ने उक्त युकक का शव सड़क के किनारे खनती में गांव के सामने देखा वहा उपस्थित ग्रामीणों ने यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है कुछ लोग उसे दुर्घटना मान रहे है और वही कुछ लोग उस शव को ले के तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है जांच के बाद ही उक्त घटना की सत्यता का पता चल पाएगा ।
इस विषय में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने न्यूज अड्डा को बताया की पुलिस शव को पीएम के लिए भेजा दिया है,साथ ही हर एक बिंदुओ पर गहराई से पड़ताल कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनश्चित किया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज सेवरही