News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: ट्रक और मोटर साइकिल में आमने सामने टक्कर, दो सगे भाइयों की हुईं मौत

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 21, 2024 | 11:10 AM
1448 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: ट्रक और मोटर साइकिल में आमने सामने टक्कर, दो सगे भाइयों की हुईं मौत
News Addaa WhatsApp Group Link
कुशीनगर। बीती रात्रि राष्ट्रीय राज मार्ग के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर बुजुर्ग के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और मोटर साइकिल में आमने सामने हुई टक्कर में मोटर साइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना तमकुही राज क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर बुजुर्ग के पास बीती रात्रि गुरुवार को दस बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाईवे 27/28 पर बिहार से कसया की दिशा में जा रहे  मोटरसाइकिल BR 07BA0352 और विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक RJ 26GA 7262 की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो  सगे भाइयों में से एक  शकील पुत्र बशीर निवासी बहादुरगंज पोस्ट लहरिया सराय,  दमदुमा, दरभंगा बिहार उम्र 55 वर्ष की मृत्यु मौके पर ही हो गई  तथा दूसरा उसका सगा भाई रफीक उम्र 35 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गया जिसे तत्काल सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया जहाँ से उसे जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया गया जहाँ  इलाज  के क्रम में उसकी भी मृत्यु हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक तमकुहुराज अतुल श्रीवास्तव ने न्यूज अड्डा को बताया की मोटर साइकिल सवार दोनो आपस में सगे भाई है। जो दरभंगा बिहार में फर्नीचर का काम करते है। दोनो भाई मोटर साईकिल से ही अंबेडकर नगर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है. मृतक के परिजन को सूचना दे दिया गया। वह पहुंच रहे है। पुलिस के आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।

आज की हॉट खबर- “रियल सिंघम” की संवेदनशीलता: SHO शुशील शुक्ल ने बुजुर्ग की...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking