News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: शराब के नशे में नहर में गिरे तीन बाइक सवार युवकों को बचाने के लिए जान पर खेल गए पुलिस वाले, एक को जिन्दा बाहर निकाला- लोगों ने कहा यह हैं असली हीरो….

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 12, 2024 | 9:40 AM
1642 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: शराब के नशे में नहर में गिरे तीन बाइक सवार युवकों को बचाने के लिए जान पर खेल गए पुलिस वाले, एक को जिन्दा बाहर निकाला- लोगों ने कहा यह हैं असली हीरो….
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एक अन्य बाइक सवार का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

कुशीनगर। आए दिन पुलिस पर कभी एक तरफा कार्रवाई का इल्जाम लगता है, तो कभी रिश्वत के आरोप. कभी पुलिस को अत्याचारी कहा जाता है, तो कभी निर्दयी. लेकिन ऐसे मामलों की भी कमी नहीं है, जिनमें पुलिस की वजह से जनता को न्याय भी मिला और सुरक्षा भी. इस एक मामला सोमवार सुबह प्रकाश में आया है जिसमे जिले के तमकुहीराज पुलिस ने गस्त के दौरान ऐसा काम किया कि पूरे जिले में उसकी तारीफ हो रही है। देर रात एक बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। उसी वक्त पुलिस कर्मी नहर के पास से गस्त के लिए गुजर रहे थे तभी नहर के अंदर से उनको बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दी जिसके बाद गस्त में समलित पुलिसकर्मी नहर में कूद गए और अपनी जान पर खेलकर एक व्यक्ति को जिंदा बचाने में सफल हुए तो उसने बताया की उसके दो अन्य साथी भी नहर में गिर गए है जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदत ली और एक काफी मसाकत करने के बाद एक अन्य शव को बरामद कर सके जबकि एक अन्य की तलास अभी भी जारी है.

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

गस्त के दौरान पुलिस ने दिखाई तत्परता

मिली जानकारी के अनुसर, तीन दोस्त दारू के नसे में बाइक से कही जा रहे थे तभी देर रात लगभग 2.30 बजे तमकुहीराज थाना अंतर्गत ग्राम चखनी खास स्थित नहर पुल के पास उनके बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए उसी दौरान तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम के साथ वह से गुजर रहे थे नहर से गुजरे ने दौरान थानेदार साहब को “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी उन्होंने ने आवाज पर गौर फरमाते हुए गाड़ी को रोकने का निर्देश दिया और साथी पुलिस कर्मियों को बोलै देखे कहा से आवाज आ रही तभी उनको के नहर में एक बाइकऔर व्यक्ति दिखाई दिए गस्त में सम्लित पुलिस कर्मियों ने बिना समय गवाए नहर में छलांग लगाई और और अपनी जान पर खेलकर एक व्यक्ति को जिंदा बचाने में सफल हो गए. पुलिस ने बहार निकालने के बाद उससे घटना के सम्बन्ध में बतया की उसका नाम नंदलाल पटेल (21 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश पटेल है वह देवरिया जिले का गोविंदपुर थाना तरकुलवा का निवासी है वह अपने मित्र राजकपूर पुत्र रामाश्रय गौड़ निवासी ग्राम परसौन थाना तमकुहीराज उम्र 25 वर्ष तथा राजकपूर के बहनोई जटाधारी गोंड पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर चौकी समउर थाना तमकुहीराज उम्र 40 वर्ष थे, शराब के नशे में बाइक डिसबैलेंस होकर नहर किनारे गिर गई, नंदलाल किसी तरह पानी में गिरने से बच गया और किनारे बैठे मदद के लिए चिल्लाने लगा जबकि अन्य दो का कोई पता नहीं चल पा रहा है. उक्त दोनों के घरों को सूचना पुलिस द्वारा देने पर ग्रामवासी व परिवारीजन आकर तलाश कर रहे हैं परंतु दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, मोबाइल स्विचऑफ बता रहे हैं, गोताखोरों की सहायता ली जा रही है. प्रातः 7.30 बजे राजकपूर का शव बरामद हो गया है, दूसरे जटाधारी की तलाश की जा रही है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking