News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज : ठंड की मौसम में गर्म हुई सियासत ! नगर पंचायत कार्यालय में हुई कुश्ती, ईओ और चेयरमैन समर्थकों में जमकर मारपीट हुए घायल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 28, 2024 | 8:52 AM
1744 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज : ठंड की मौसम में गर्म हुई सियासत ! नगर पंचायत कार्यालय में हुई कुश्ती, ईओ और चेयरमैन समर्थकों में जमकर मारपीट हुए घायल
News Addaa WhatsApp Group Link

तमकुहीराज । शनिवार को देर शाम नगर पंचायत कार्यालय तमकुहीराज में दंगल हो गया,जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए है,जिन्हे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया ।इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत गर्म हो गई है।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

बताते चले की स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को देर शाम को अचानक हंगामा और मारपीट हो गयी जिसमे अधिशाषी अधिकारी घायल हो गए हैं तथा चेयरमैन पक्ष नगर पंचायत तमकुहीराज के भी कुछ लोगों को चोट लगी हैं। हुए इस दंगल में ईओ समेत दो लोग घायल हुए है। मौके पर पहुंची साथनीय पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्ष के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ,वही घायल ईओ को बेहतर इलाज के लिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत तमकुहीराज में अधिशासी अधिकारी अमित सिंह व चेयरमैन जेपी गुप्ता के बीच कुछ मुद्दे को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव व तनातनी चल रहा था जिसको लेकर कार्यालय परिसर का माहौल गर्म रहता था। आज सभासदगण समस्याओं के समाधान के लिए धरने पर बैठे थे और अधिशाषी अभियंता मौके पर पहुंचकर वार्ता किये लेकिन समस्याओं का समाधान नही होने के वजह से वहां गतिरोध बना रहा। वार्ता के क्रम में सभी लोग चेयरमैन के चेम्बर में गए और वार्ता अचानक मारपीट में तब्दील हो गया जिसको लेकर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना में चेयरमैन जेपी गुप्ता का कपड़ा फट गया जबकि कर्मचारी राहुल गोंड को सिर पर चोट तथा ईओ अमित सिंह को नाक पर गंभीर चोट लग गई। मारपीट की घटना की जानकारी होने पर नपा कार्यालय पर सभासद व स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज पहुंचाया। जहां कि चिकित्सकों ने सभी सभी घायलों का उपचार किया। इलाज के बाद ईओ अमित सिंह सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जबकि चेयरमैन जेपी गुप्ता व नपा कर्मचारी राहुल ि गोंड का उपचार होने के बाद उन्होंने अपना चिकित्सीय मुआयना कराया।

इस प्रकरण में जब दोनो पक्षों के लोगो से जानकारियां ली गई तो दोनो पक्ष एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। बहरहाल हुए इस दंगल को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा की बजार इस भीषण ठंड में गर्मी महसूस करा रही है।

प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया

इस विषय में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की दिनो पक्षों की बातो को गंभीरता से आलोकन किया जा रहा है,पुलिस वहा उपस्थित अन्य लोगो से भी बात कर रही है, घटना की सत्यता की जानकारी के लिए सीसी फुटेज का भी सहारा लिया जायेगा,वही तहरीर के मद्देनजर पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking