Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 26, 2023 | 4:23 PM
1399
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर (मुकेश चौबे) । गोबिंद भवन तमकुही राज में भाजपा नेता धनंजय राय के आवास पर गुरु गोविंद सिंह जी के दो पुत्र फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह के बलिदान की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह उर्फ ओशियर सिंह रहे। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह ने कहा की आज के दिन 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जानें के एलान करनें के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद दिया।
अपने संबोधन में विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा युवा नेता, युवाओं के प्रेरणा नायक निलय सिंह ने कहा कि सिख धर्म या हिंदू धर्म दोनों में कोई भेद नहीं दोनों एक ही है हिंदुत्व का यह स्वभाव रहा है कि जब-जब इसके ऊपर कोई विपदा कोई संकट आयी है तो यह अपने भीतर से ही ही एक नए रूप में सामने आता है,इस्लाम के अखाड़े में हिंदुत्व के ऊपर जब संकट आया तो वह खालसा धर्म सिख धर्म के रूप में प्रकट हुआ।
भविष्य में जब गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों फतेह सिंह और जोरावर सिंह के सामने यह प्रस्ताव आता है कि इस्लाम कबूल कर लो या फिर मृत्यु दण्ड तब गुरु जी के दोनों महान सपूतों ने कहा कि या तो अकाल तख्त की तरफ हमारा सर झुकता है नहीं तो पिता गुरुदेव के आगे।परिणाम स्वरूप उन्हें मृत्यु दंड मिलता है।तत्कालीन बादशाह औरंगजेब उन्हें दीवार में चुनवा देता है।परंतु वे अपने धर्म मार्ग से हटना स्वीकार नहीं करते,मृत्यु को गले लगा लेते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केशव पांडेय, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा,कृष्ण बिहारी मिश्र,शैलेंद्र पांडेय,राधेश्याम श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, राजेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज