Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 15, 2024 | 8:04 PM
1234
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। विद्युत वितरण उपखंड तमकुहीराज के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सोलह मार्च को कटौती का समाना करना पड़ेगा।
एसडीओ के एम शुक्ल ने इस संवाददाता से बताया हैं की 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र तमकुहीराज की विद्युत आपूर्ति दिनांक 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से सांय काल 5:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर सिस्टम इंप्रूवमेंट के कार्य के कारण प्रभावित रहेगी अतः सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित समस्त कार्य समय से निपटा ले।
बता दे की पोल बदलने एवं केबल लगाने का पहले से ही कार्य चल रहा है। विधुत लोड बढ़ने से सप्लाई वधित हो रही थी और मरम्मत एवं क्षमता वृद्धि होने से गर्मी मे फाल्ट की समस्याओं से निजात मिल जायेगा।