Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 24, 2025 | 8:37 PM
337
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। जीआरपी पुलिस ने अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेन में अवैध रुप से पेयजल एवं पेय जूस बेचने वाले 5 लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
जीआरपी पुलिस के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव हेड कांस्टेबल योगेश कुमार सिंह कान्स्टेबल विपिन सिंह और जय प्रकाश की पुलिस टीम ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 5 अवैध वेंडर कार्य करते युवकों को विना मानक पानी का बोतल और पेय पदार्थ बिक्री करते हुए पकड़ा। पुछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमश: विरेन्द्र पासवान वार्ड नं.5 नगर पंचायत खड्डा, विशुन पासवान वार्ड नं. 5 सुभाष चौक खड्डा, बलराम गुप्ता साकिन मठिया बुजुर्ग थाना खड्डा विज्ञान चौधरी वार्ड संख्या 9 खड्डा और मनीष गोंड वार्ड संख्या 8 नगर पंचायत छितौनी बताया।
जीआरपी पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध रेल अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कप्तानगंज आरपीएफ पुलिस को सौंप दी है। आरपीएफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा