Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 19, 2023 | 5:16 PM
694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तुर्कपट्टी पुलिस ने मंगलवार की रात्रि गस्त के दौरान एक व्यक्ति को दो किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ उस समय दबोचा जब वह थाना क्षेत्र के गुरवालिया बजार पुलिया के पास खड़ा होकर किसी का प्रतिक्षा कर रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह,उप निरीक्षक आकाश कुमार ग्वाल,आरक्षी अजीत सिंह,आरक्षी राजेश यादव,आरक्षी वरूण यादव के साथ रात्रि गस्त में निकले थे की थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार पुलिया के पास एक व्यक्ति झोला में कुछ लिए खड़ा दिखा,पुलिस को जब संदेह हुआ तो उसकी जमा तलाशी की गई ,तो उसके पास से एक झोले में 02.014 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग चालीस हजार रुपये) बरामद किया गया। वही उसकी पहचान ग्यार मिया निवासी रुपई टड़वा थाना भीतहा जिला पश्चिमी चामपारण बिहार के रूप में हुआ है।
मुकामी पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी