कुशीनगर । कोई भी त्यौहार आपसी भाईचार को बढ़ावा देने के लिए हमारे जीवन में आता है,इस लिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि इसे हम सब आपस में मिल जुल कर शांति पूर्वक माहौल में मनाए जिससे एक संदेश आने वाली पीढ़ियों तक जाए,हमारा आप सभी आमजनों से यह अपील हैं कि हम सब आगामी बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक माहौल में माना कर आम जन को एक संदेश दे।
उक्त बाते गुरुवार को थाना क्षेत्र के डोमाथ गांव में आम जानो की बीच एक मार्मिक अपील करते हुए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धनबीर सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि जनपद कुशीनगर में आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपने थानों के थाना हल्का प्रभारी,बीपीओं द्वारा अपने-अपने हल्का एवं क्षेत्रों में जाकर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों का उद्देश्य सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना और पर्व के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है।
इन बैठकों में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। सभी धर्मगुरुओं को शांति और भाईचारे को बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बैठक में सभी समुदायों से अपील किया की वे आपसी भाईचारा और सहयोग के साथ बकरीद का पर्व मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से बचने और उन्हें तुरंत पुलिस के संज्ञान में लाए। सभी लोग नमाज स्थलों पर ही नमाज पढ़े, सड़क पर कोई भी नमाज न पढ़े और साफ-सफाई भी बनाये रखें। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सतर्कता बढ़ाई जाएगी। बकरीद के दौरान नमाज स्थलों, मस्जिदों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। सभी धर्मगुरुओं और समुदाय के लोगों से तरयासुजान का अपील है कि वे अपने समुदाय के लोगों को शांति और सहयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ सामग्री को साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।
“कुशीनगर पुलिस जनपद में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। हम सभी समुदायों से अपील करते हैं कि वे पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।”
बैठक के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान,सदस्य,वरिष्ठ जागरूक लोगों के अलावे काफी संख्या में हिंदू,मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित रहते हुए प्रशाशन का सहयोग करने का वचन दिया।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…