Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 19, 2025 | 6:13 PM
996
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की तरयासुजान पुलिस ने एक अंतर प्रांतीय शराब तस्कर को दबोचा है,जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस की बरामदगी हुई हैं।
चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा आरक्षी विशाल कुमार,आरक्षी गुड्डू राजभर के साथ क्षेत्र शांति सुरक्षा बंदोबस्त भ्रमण में निकले थे कि थाना क्षेत्र के हफुआ बलिराम मोड के पास एक छब्बीस वर्षीय युवक खड़ा था जिसके पीठ पर एक बैंग दिखाई दे रहा था।जो पुलिस टीम को देख कर भागने के लिए झटका मार कर चलने लगा,पुलिस को संदेह हुआ पुलिस टीम ने उक्त युवक को दौड़ा कर रोका,जब उसकी सर्च किया गया तो उसके बैग से तीस पाउच अवैध अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस बरामद किया गया।
पकड़ा गया युवक अपना नाम गोलू पुत्र उमेश निवासी कोटवा बथुआह चौक थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार बताया। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि सीमावर्ती शराब की दुकानों से हम शराब खरीद कर ऊंचे कीमत में बेचने के लिए तस्करी कर बिहार प्रदेश ले जाते है।
स्थानीय पुलिस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सु संगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटी हैं।
Topics: तरयासुजान