Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 31, 2025 | 5:49 PM
1040
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तरयासुजान पुलिस ने शनिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को उस समय दबोचा जब वह अवैध गांजा को ऊंचे कीमत पर बिक्री के लिए कही जाने के लिए ट्रेन का प्रतीक्षा कर रहा था।
बताते चले कि एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक द्रव्य,पदार्थ की तस्करी,परिवहन,निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धनबीर सिंह,उप निरीक्षक रविकांत सिंह,उप निरीक्षक आलोक सिंह,आरक्षी विशाल सिंह,आरक्षी गिरीश कुमार,आरक्षी विवेक मौर्या,आरक्षी रामबिलास यादव के साथ क्षेत्र शांति सुरक्षा बंदोबस्त भ्रमणशील थे,की तरयासुजान रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों,वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे कि स्टेशन पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में झोला में कुछ लिए खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया गया,जिसने अपना नाम सच्चिदानन्द ओझा पुत्र शेषदत ओझा साकिन वभनौली अजयनगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर बताया,जिसके पास से एक किलो 160 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तरयासुजान पर मु0अ0सं0 179/2025 धारा 8/20 एऩडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
बोले इंस्पेक्टर धनबीर सिंह!
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धनबीर सिंह ने इस संवाददाता के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की कुंडली खंगालने पर यह।ज्ञात हुआ है कि इस जिले के थाना कसया से मु0अ0सं0 817/22 धारा 20/23सी/8 एनडीपीएस एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर , मु0अ0सं0 279/304ए भादवि व 184 एमवी एक्ट थाना कसया जनपद कुशीनगर का अभियुक्त हैं।
Topics: तरयासुजान