News Addaa WhatsApp Group link Banner

उत्तर प्रदेश में अव्वल आया कुशीनगर जिले का तरयासुजान थाना, जानिए क्यों?

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 2, 2023 | 6:59 PM
2037 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

उत्तर प्रदेश में अव्वल आया कुशीनगर जिले का तरयासुजान थाना, जानिए क्यों?
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण पोर्टल आईजीआरएस शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के तहत समस्याओं के निस्तारण में यूपी में कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाने को प्रथम स्थान मिला है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आइजीआरएस में शिकायतों का पुलिसकर्मियों ने तत्परता से निस्तारण किया। शिकायतों का समय पर और त्वरित निस्तारण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली रैकिग में जिले के तरयासुजान थाने को प्रथम स्थान मिला है. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

क्या है इस सफलता का राज:

सफलता की राज पर अगर बात करे तो विगत माह जून-2023 में थाना तरया सुजान का रैंक जनपद कुशीनगर के कुल 24 थानो में 22वें स्थान पर था व पूरे उत्तर प्रदेश के 1526 थानो में 1406वें स्थान पर था। रैकिंग खराब होने के कारण प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान द्वारा एक नई आईजीआरएस निस्तारण टीम का गठन किया गया जिसकी बागडौर अपने सबसे भरोसेमंद सिपाही कार्यालय में नियुक्त का0 मो0 अखण्ड प्रताप सिंह के हाथो में दी व इसके अलावा इस टीम में का0 सुनील यादव व म0का0 क्षमा सिंह को भी शामिल किया गया। प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा हिदायत की गयी कि थाने पर IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले समस्त प्रार्थना पत्रो की निगरानी उक्त टीम द्वारा की जायेगी एवं प्रत्येक प्रार्थना पत्र का शत-प्रतिशत निस्तारण के साथ साथ आवेदक उक्त कार्यवाही से सन्तुष्ट है की नही इसका भी फिडबैक लिया जायेगा। प्रत्येक प्रार्थना पत्रो की जांच में क्या आख्या लगी, क्या आख्या सही है कि नही, आवेदक पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट है कि नही सभी तत्थो की जांच स्वयं किया गया जिसके फलस्वरुप आज जारी की गयी IGRS रैकिंग में थाना तरया सुजान का जनपद कुशीनगर के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में भी अव्वल स्थान रहा। जिसमे महत्वपूर्ण भुमिका प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह के अलावा उनके द्वारा गठित टीम के प्रभारी का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह की रही।

एसपी ने दी बधाई:

कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल ने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग व कार्य कुशलता के परिणामस्वरूप सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद के तरयासुजान समेत अन्य थाना को रैंकिग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर जनता की समस्याओं का निस्तारण समय पर किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद के तरयासुजान समेत अन्य थाना को इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा की सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आने वाली आननलाइन शिकायतों का निस्तारण आगे भी सभी पुलिसकर्मी इसी प्रकार गंभीरता के साथ मानकों एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें, ताकि जनपद को फिर प्रथम स्थान मिले।

इंस्पेक्टर अर के सिंह बोले:

तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आईजीआरएस का मुख्य उद्देश्य हर उस व्यक्ति को न्याय दिलाना है, जो निचले स्तर पर न्याय पाने से किसी कारणवश वंचित रह जाता है. योजना को सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालित किया जा रहा है. प्रार्थनापत्र पर क्या कार्रवाई हुई, संबंधित व्यक्ति विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट है या नहीं, इसकी भी जानकारी दी जाती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी थानों में तरयासुजान थाने ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

सीओ तमकुही जितेंद्र सिंह कालरा कहते है:

सीओ तमकुही जितेंद्र सिंह ने तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह व उनके टीम को बधाई देते हुए कहा की शासन की मंशानुरूप यह प्रयास होगा कि आगे भी यह जिला और तरयासुजान थाना अपना स्थान बरकरार रखें. तरयासुजान पुलिस महकमे में खुशी देखी जा रही है कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना प्रथम आया है. जिले में सभी थाना प्रभारियों का प्रयास है कि जिले के सभी थाना जरूर इस फेहरिस्त में अव्वल आते रहेंगे. जिले में जनता की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने का पुलिस प्रयास करती रहेगी.

आईए जानते है कि किस थाने की क्या रही रैकिंगः

जनपद कुशीनगर के कुल 15 थानो का स्थान पूरे उत्तर प्रदेश में रहा नम्बर 01 जो इस प्रकार है थाना तरया सुजान, कुबेरस्थान, हाटा, विशुनपुरा, रामकोला, महिला थाना, नेबुआ नौरंगिया, सेवरही, अहिरौली बाजार, पटहेरवा, रविन्द्रनगर धूस, जटहा बाजार, तुर्कपट्टी, खड्डा, कंप्तानगंज इसके अलावा हनुमानगंज की रैंक पूरे उत्तर प्रदेश में 980, चौराखास की 1120, कसया की 1221, बरवापट्टी की 1246 कोतवाली पड़रौना की 1246, तमकुहीराज की 1365 रैंक प्राप्त हुये है।

आईजीआरएस है क्या?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के निवासियों के लिए जनसुनवाई पोर्टल IGRS तैयार किया गया है. प्रदेश में निवास कर रहे लोग अपनी किसी भी तरह की शिकायत इस पोर्टल पर कर सकते हैं. योगी सरकार ने जनता की सहायता के लिए और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए IGRS पोर्टल शुरू किया है.

इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत सीधे ही उत्तर प्रदेश सरकार के पास पहुंचा सकते हैं. जहां से आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और यहां पर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद अपने शिकायत की स्थिति ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking