Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 8, 2023 | 8:00 PM
408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य को लेकर सिकटिया घाट बरहरा लक्ष्मीपुर पहुचे, उनके आने की भनक मिलते ही बालू तस्कर तो भाग निकले, लेकिन वहां पर अवैध खनन द्वारा बिक्री के लिए रखी गयी बालू तहसीलदार कसया के हाथ लग गयी, उन्होंने अपने मातहतों राजस्व निरीक्षक गौरव प्रताप सिंह, बृजेश मणि व लेखपाल शैलेंद्र दुबे के सहयोग से उक्त अवैध बालू को तहस नहस करा दिया। वही बालू खनन के लिए प्रयुक्त हो रही नाव को नदी में डुबवा दिया तो दूसरी नाव को नष्ट करवा दिया। तहसीलदार की इस कार्रवाई से बालू तस्करो में हड़कंप मच गया हैं।
उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर नजर रखने के लिए 15 टीम गठित की गई है। अवैध कार्य किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिसकी भी संलिप्तता उजागर हुई, कार्रवाई तय है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया