Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 5, 2021 | 10:03 PM
449
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) परिसर तथा खाद कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में कुशीनगर के सभी विधान सभाओं से दस दस-दस हजार से लोग शामिल होने के लिए जाएंगे।
उन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि 30 वर्ष से बन्द पड़े खाद कारखाना, जिसे सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें शुरू नहीं करा सकी, उसे भाजपा की सरकार ने चालू कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही जुलाई 2016 में एम्स की आधारशिला रखी थी। विपक्ष के नामुमकिन को भाजपा की सरकार ने मुमकिन कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर 6 दिसंबर को जिले के प्रत्येक मंडल में भाजपा स्वच्छता अभियान चलाएगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद भी जिले में 8 से 12 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाता रहेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना