गोरखपुर। शहर के तीन रूट पर संचालित होने वाले इलेक्ट्रिक बसों का किराया लखनऊ में अधिकारियों की हुई बैठक में तय कर लिया गया है। तीन किलोमीटर दूरी तक के लिए मुसाफिरों को 5 रुपये किराया देना होगा। वहीं 25 किलोमीटर दूरी तक की यात्रा के लिए 32 रुपये किराया लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि अभी आदेश नहीं आया है लेकिन संभावना है कि लखनऊ में तय किराया ही गोरखपुर में लागू होगा।
मंगलवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में किराये को लेकर प्रस्तावित स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) की बैठक नहीं हुई। वहीं लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के किराये को लेकर बैठक हुई। जिसमें अलग-अलग किलोमीटर के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक बसों में आनलाइन माध्यमों से भी किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए कंडक्टर के पास क्यूआर कोड होगा। कोई भी यात्री अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर किराये का भुगतान कर सकेगा। नकद भुगतान कर टिकट लेने की भी सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और इनपर लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। ग्लोबल पोजिशिनिंग (जीपीएस) युक्त बसों की हर मूवमेंट की जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेगी। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए बसों में विशेष व्यवस्था की गई है।
उधर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने मंगलवार को महेसरा में बन रहे इलेक्ट्रिक बस डिपो व चार्जिंग स्टेशन की प्रगति की समीक्षा की। नगर आयुक्त के निर्देश पर बस के पूर्व निर्धारित रूटों में संशोधन करते हुए नगर निगम में शामिल 32 गांवों को जोड़ने को लेकर सर्वे की कवायद शुरू हो गई है। बस से इन इलाकों के नागरिकों को भी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ से इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करेंगे। 27 सितंबर को 20 बसें आने की उम्मीद है। पांच बसें बाद में आएंगी। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी है। लखनऊ में तय हुए किराये की जानकारी नहीं है। शासन के निर्देश के क्रम में किराया लागू किया जाएगा।
महेसरा, बरगदवा तिराहा, इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मंदिर, गोरखनाथ फ्लाइओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, कूड़ाघाट, एम्स, नंदानगर, एयरपोर्ट
झुंगिया बाजार, झुंगिया गेट, मेडिकल कालेज, मुगलहा, खजांची चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, एचएन सिंह चौराहा, असुरन चौराहा, काली मंदिर, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, कमिश्नर कार्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, इंजीनियङ्क्षरग कालेज, रानीडीहा तिराहा
महेसरा, बरगदवा तिराहा, इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड, गोरखनाथ हास्पिटल, गोरखनाथ मंदिर, गोरखनाथ फ्लाईओवर, तरंग क्रासिंग, धर्मशाला बाजार, यातायात तिराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, दाउदपुर, रुस्तमपुर, महेवा मंडी, ट्रांसपोर्टनगर, नौसढ़
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…