News Addaa WhatsApp Group link Banner

संगठन के सहयोग से ही मजबूत होगी बेसिक शिक्षा की बुनियाद – सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jul 10, 2024 | 6:46 PM
153 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

संगठन के सहयोग से ही मजबूत होगी बेसिक शिक्षा की बुनियाद – सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला
News Addaa WhatsApp Group Link

तुरकपट्टी । नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने एजेंडा पर की चर्चा बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को दुदही बीआर सभागार में एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने में योगदान करने वाले समुदाय के सदस्यों व छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

कार्यशाला को संबोधित करते प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोंड ने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही बेसिक शिक्षा की बुनियाद मजबूत होगी। क्षेत्र पंचायत के माध्यम से भी शासन की मंशा के अनुरुप आपरेशन कायाकल्प में आने वाली सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कोशिश यह होगी कि सभी विद्यालय कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स से संतृप्त हो जाएं। उन्होंने चिंहित विद्यालयों में आरओ वाटर मशीन लगाने का वायदा किया। नगर पंचायत अध्यक्ष शायदा खातून ने कहा कि विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए कार्ययोजना बना कर क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डा. प्रभात राय ने कार्यक्रम के एजेंडा बिंदु पर विस्तृत प्रकाश डालते हु विद्यालयों को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने, आइसीटी की स्थापना, विद्यांजलि कार्यक्रम में समुदाय का सहयोग लिए जाने व उन्नत शिक्षा पर चर्चा की। कार्यक्रम को बीडीओ रामराज कुशवाहा ने भी संबोधित किया ‌।

एआरपी अनिल कुमार सिंह व देवेंद्र कुमार पांडेय ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निपुण भारत मिशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन रामेश्वर यादव ने किया। इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, विद्या सिंह, एआरपी विनोद प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking