News Addaa WhatsApp Group

खरीदारी के लिए सजे बाजार,सपहा का बाजार तैयार और दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार, जानिए- इस बार क्या है खास!

न्यूज अड्डा कसया

Reported By: and

Nov 2, 2021  |  11:38 AM

568 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खरीदारी के लिए सजे बाजार,सपहा का बाजार तैयार और दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार, जानिए- इस बार क्या है खास!

धनतेरस को लेकर सोमवार देर रात तक दुकानों में सजावट और माल रखने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाता रहा।बर्तन बाजार में दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उमीद है।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

सपहा/कुशीनगर। मंगलवार से पंच दीपोत्सव की शुरुआत हो गयी है,खरीदारी के लिए बाजार सज चुके है,ग्राहकों के इंतजार में बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक,सराफा और सजावटी सामान का बाजार तैयार है। जमकर खरीदारी होने की भी उमीद है।

दुकानदारो ने झूमर और रंगीन लाइटें लगाकर दुकानों को आकर्षक रूप से सजाया है।कोरोना की वजह से सुस्त पड़े बाजारों में अब धनतेरस और दीपावली त्योहार की रौनक नजर आ रही है, जिससे व्यापारी उत्साहित हैं।व्यापारियों को पूरी उम्मीद है कि धनतेरस के दिन बाजार में धन की वर्षा होगी। दीपावली और धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो गया है।

खास बातचीत न्यूज़ अड्डा के साथ आइये जानते है।

(१)विकास द रेडिमेड शॉप के मालिक कपड़ा व्यापारी विकास जायसवाल ने बताया कि इस बार उम्मीद के अनुसार बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। दो साल बाद स्वतंत्र तौर पर निकलने की अनुमति मिलने के चलते लोग कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

(२)रमेश गोसाई ने बताया कि इस बार जहां लोगों की बाजार में रौनक दिखाई दे रही है ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कुुछ अलग तरीके के बर्तन बाजार में आए है व मूर्तियो की दुकाने भी सजी है।

ये चीजें खरीदनी होती है

शुभ भगवान धनवंतरी की धातु पीतल मानी जाती है,इसलिए धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा धनतेरस पर सोने, चांदी, तांबे आदि का सामान और बर्तन खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है। इन धातुओं की चीजें बहुत शुभ मानी जाती हैं। धनतेरस के दिन ये चीजें घर में लाने से मां लक्ष्मी और धनवंतरी भगवान की कृपा से आरोग्यता और समृद्धि आती है। इसी प्रकार झाडू़ को भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन नई झाडू़ लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। झाडू़ लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking