खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नगर पंचायत खड्डा के पार्षदों ने गुरुवार को खड्डा पुलिस को तहरीर देकर अध्यक्ष प्रतिनिधि व समर्थकों पर गाली गलौज करने सहित जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। सभासद गण पुराने नगर पंचायत को तोड़कर नया शापिंग काम्पलेक्स बनाने में विरोध के बाद नगर अध्यक्ष पक्ष की ओर से मिल रही जान माल की धमकी व अपशब्दों का प्रयोग करने की लिखित शिकायत खड्डा पुलिस से की है।
गुरुवार को खड्डा नगर पंचायत के सभासद इन्दू देवी, पशुपतिनाथ रौनियार, गजेन्द्र यादव, सन्तोष तिवारी, अमृता गुप्ता, गायत्री देवी, मधोक गुप्ता आदि ने तहरीर में आरोप लगाया है कि पुराने भवन को तोड़कर मानक के विपरित काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानक का खुला उल्लंघन हो रहा है, जिसकी शिकायत पूर्व में ईओ से की गई है। नागरिकों की शिकायत पर बुधवार को सभासद गण कार्यस्थल पर पहुंचकर देखे तो लोकल बालू से खम्भे का बीम ढाला जा रहा था जिसपर स्टीमेट मांगा गया तो ठीकेदार ने नहीं दिया तो कार्य को रोकवा दिया गया। शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को अध्यक्ष पुत्र नासीर लारी द्वारा अपने समर्थकों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर पुन: निर्माणकार्य शुरु कराते हुए सभासदों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर जान माल की धमकी दी जा रही है। सभासदों ने तहरीर में यह भी कहा है कि यदि प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 15 सितम्वर को खड्डा के शहीद स्मारक पर धरना, प्रदर्शन व आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…