Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 17, 2021 | 4:53 PM
820
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
देवरिया । बढ़न्ती देवी पत्नी कपिलदेव 80 वर्षीय वृद्ध महिला घर से नाराज होकर, भूखे प्यासे पहुची कोतवाली ।देवरिया सदर कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने वृद्ध महिला के साथ दिखाई संवेदना, महिला को मिला त्वरित न्याय।
मामला शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9 बजे एक अस्सी वर्षीय वृद्ध महिला अपने बेटे से पीड़ित होकर भूखे प्यासे सदर कोतवाली पहुची जहां सदर कोतवाल अनुज कुमार सिंह की नजर उस वृद्ध महिला पर पड़ी, उन्होंने तत्काल महिला की तरफ बढ़ते हुए माता जी पुकारते पहुंच कर जानकारी लेकर अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठाकर पानी के बाद चाय पिलाकर भोजन कराकर, महिला को त्वरित न्याय दिलाकर घर पहुचाये। सनद हो की यह कार्य कोतवाल अनुज सिंह के ऐसे देखकर कोतवाली में पहुंचे लोग भी कोतवाल के कार्यशैली के साथ योगी सरकार में पुलिस के कार्य की सराहना करते रहे। वही वृद्ध महिला इस्पेक्टर अनुज सिंह व पुलिस को रो रो कर दे रही थी दुआएँ।
योगी सरकार के मंशानुरूप दिखी सदर कोतवाल की कार्यशैली, सीएम योगी का हर थानों के लिए है फरमान थानों पर पहले मीले फरियादियों को सम्मान फिर मिले त्वरित न्याय, योगी सरकार की यही है फ़रमान।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग