News Addaa WhatsApp Group link Banner

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम तुर्कपट्टी पुलिस….3 दिन में 3 ग्राम सभाओं में टूटे ताले!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 14, 2021 | 11:55 AM
793 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम तुर्कपट्टी पुलिस….3 दिन में 3 ग्राम सभाओं में टूटे ताले!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर/तुर्कपट्टी ( न्यूज अड्डा)। थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आयेदिन चोर ग्राम के किसी स्कुल व दुकान का ताला तोड़ रहे हैं। पुलिस की उदासीनता और निष्क्रियता का नतीजा यह है कि थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोर पुलिस को चकमा देकर बच निकलते हैं। पिछले 3 दिन में 3 ग्राम सभाओं में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

बीती रात की वारदात

थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में बीती रात गुमती का ताला तोङकर अज्ञात चोरों ने उसमें रखा नकदी 2000 रूपये व परचून का सामान उठा ले गए। विजयपुर दक्षिण पट्टी निवासी रीता ने थानाध्यक्ष को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया है की कालेज रोड के सामने मुख्य मार्ग पर मेरा फल का दुकान है, रोज की भाँति दुकान बंद कर घर चली जाती आज सुबह जब दुकान पर आई तो ताला टुटा देख कर आवाक रह गयी।

सोमवार की वारदात

सोमवार की रात तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के साविलियन विद्यालय पकड़ी गोसाईं का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के बर्तन, पंखा व टुल्लू पंप कुर्सी आदि की चोरी कर लिया हैं।

रविवार की वारदात

सरिसवा में संचालित कम्पोजिट विद्यालय का रविवार की रात चोरों ने किचेन,शिक्षण कक्ष की चाभियाँ व आफिस का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया। सोमवार को विद्यालय पहुंचे प्रधानाध्यापक हसन फारूख ने ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गये,उन्होंने तत्काल इसकी सुचना अभिभावकों, ग्रामप्रधान, पुलिस एवं बीआरसी कार्यालय को दी। मौके पर पहुंचे अभिभावकों,व ग्रामप्रधान की मौजूदगी में किचेन में देखा गया तो मिड डे मिल का खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री गायब था,आफिस से चाभियाँ गायब था ।

बहरहाल, लगतार हो रहे चोरियों से आमजन भयभीत है, उन्हें अपनी दुकानों की सुरक्षा के लेकर चिंताएं स्पष्ट दिखने लगी है, अभी ठंड की मौसम की शुरुआत नही हुई है, फिर भी चोर चुस्त नजर आ रहे है।

इस विषय मे क्षेत्राधिकारी सदर से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनका नम्बर नही लगा,तो वही प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनाओ की जानकारी है,कार्यवाही की जाएगी।The Turkpatti police failed to curb the incidents of theft....locks broken in 3 gram sabhas in 3 days!

सोनू गुप्ता/न्यूज अड्डा

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking