News Addaa WhatsApp Group link Banner

मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान की कथाओं को जरूर सुने- बाल कृष्ण जी महाराज।

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Oct 12, 2021 | 7:31 PM
572 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान की कथाओं को जरूर सुने- बाल कृष्ण जी महाराज।
News Addaa WhatsApp Group Link

रामकोला/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । श्री श्याम मंदिर रामकोला में चल रहे नव दुर्गा श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन वृदाधाम से आये बारह वर्षीय राष्ट्रीय कथाकार बाल संत बालकृष्ण जी महाराज ने मंगल प्रसंग में उपस्थित श्रोताओं को अपने मधुर वाणी से भगवान के कथाओं का अमृत रसपान कराते हुए कहा कि भगवान की कथाओं को सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान अपने भक्तो के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है। भक्तों की प्रेम भरी पुकार पर भगवान उसके अधीन हो जाते हैं।

आज की हॉट खबर- खड्डा: दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दूसरा...

कथाकार बाल संत ने कथा के प्रसंग में बताया कि भगवान के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही नंद बाबा के घर 85 साल की आयु में श्री कृष्ण के रूप में भगवान का जन्म हुआ। नंद बाबा और यशोदा मैया फूले नहीं समा रहे थे। सारे ब्रज मंडल में विविध प्रकार के उत्सवों का आयोजन किया गया।जन्म पर धन द्रव्य, सोना, चांदी, हीरा, मोती सब कुछ मैया और बाबा ने लुटाए। इसी के साथ भगवान देवाधिदेव महादेव शंकर जी श्री कृष्ण दर्शन को आते हैं मैया ने इनको दर्शन नहीं कराया तो भगवान ने रुदन करना प्रारंभ कर दिया। मैया ने अपने लाल की नजर उतारने के लिए भगवान भोले को विशेष करके बुलाया और मईया के लल्ला रोना बंद कर हंसने लगे। शंकर भगवान ने दर्शन किया। कंस की बहन पूतना का आगमन होता है और पूतना ने भी भगवान को अपना विष युक्त स्तन पिलाया। स्तन पिला रही पूतना को भगवान ने मां के भाव से उद्धार करके अपना लोक प्रदान किया। बाल कृष्ण महाराज जी ने बड़े भाव विभोर ढंग से अघासुर सहित कई असुरों की कथा सुनाई। महाराज जी ने अपने भावों से कथा और मानव की व्यथा को जोड़ते हुए विविध प्रकार के बड़े सरल उदाहरण प्रस्तुत किए। भागवत कथा में कथाकार बाल कृष्ण जी ने मीठे- मीठे भजनों पर भक्तों को झूमने के लिए बाध्य कर दिया । भगवान ने किस प्रकार से गोवर्धन पूजवाया यह कथा भी गोवर्धन महिमा के रूप में बहुत सुंदर ढंग से सुनाई। भागवत कथा के छठवे दिन बुधवार के प्रसंग में भगवान रुक्मणी रमण का मंगल विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। रामकोला के श्री श्याम मंदिर परिसर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। भागवत कथा में यजमान संतोष केडिया,अंकुर अग्रवाल, कुसुम केडिया, श्रवण छापड़िया, श्याम लाल अग्रवाल, शंभू नाथ केडिया,पवन केडिया, रामसेवक तुल्यमान, बेनी माधव तुल्यमान, संजय केडिया,राजीव अग्रवाल, नवल तुलस्यान, सुनीता छापड़िया, चंद्रा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सरोज केडिया,कान्हा अग्रवाल, सीमा केडिया, पिंकी खेतान, सुनीता केडिया सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking