Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 18, 2024 | 10:37 AM
334
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद के थरुहाडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर में ज्येष्ठ माह में आज मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
सोमवार को थरुहाडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी इंजिनियर ऋषि त्रिपाठी ने किया है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल हैयह दिन पवनपुत्र बजरंगबली को समर्पित है मान्यता हैं कि ज्येष्ठ के माह में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी।इसलिए इस महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। लोगों की माने तो इस दिन हनुमान जी की विधी विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल मिल जाता है और हनुमान की पूजा करने से बड़ा से बड़ा संकट मिट जाता है।
Topics: हाटा