Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 28, 2024 | 6:43 PM
218
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मठिया में हल्दी का फसल नुकसान करने से मना करने पर मारपीट व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुये एक व्यक्ति ने पांच व्यक्तियों विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।घटना 1 नवंबर की बताई गई है।
पीड़ित अखिलेश तिवारी पुत्र सुबास तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि घटना के दिन शाम करीब चार बजे उसके हल्दी के खेत के सामने स्थित बगीचे में चार पहिया सवार कुछ व्यक्ति उसके हल्दी की फसल की नुकसान कर रहे है।जबकि वह घटना स्थल पर पहुँचा तो देखा कि बगीचा में मदन,सज्जन पुत्रगण गोरखनाथ,योगेश तिवारी पुत्र सज्जन,आशीष उर्फ अंकुर व उत्कर्ष उर्फ विकास पुत्र मदन द्वारा उसके हल्दी के फसल को नुकसान कर रहे है।
मना करने पर मारपीट करते हुये जानमाल की धमकी देने लगे।पुलिस ने तहरीर में नामजद उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
Topics: तुर्कपट्टी