Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 23, 2024 | 8:13 PM
355
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।निकटवर्ती ग्रामसभा छहूँ में संचालित आदर्श पब्लिक स्कूल में सोमवार को कक्षा प्रमुखों का चुनाव किया गया। प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने अपने-अपने कक्षाओं में अमित,आदित्य,किशन, शुभम,अंकिता,जीनत,खुशी व अम्बिका को सर्वसम्मति से कक्षा प्रमुख चुना।
सभी चुने हुए प्रमुखों को प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने स्वयं अनुशासित रहते हुए कक्षा में अनुशासन बनाये रखने, किसी समस्या के समाधान में अक्षम होने पर शिक्षक को सूचित करने, कमरे की साफ-सफाई का ध्यान रखने व आवश्यकता पड़ने पर अपने सहयोगी छात्रों की मदद करने सहित अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों से अवगत कराया। चुने हुए प्रमुखों ने अपनत्व भाव से सभी छात्रों से मिलजुल कर काम करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रामसुन्दर सिंह,सुरेश प्रसाद, योगेन्द्र सिंह,तहमीना खातुन,साहिबा, निकिता,सविता सिंह,खुशबुननेशा, नीलू पाण्डेय व अंजू शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Topics: तुर्कपट्टी