तुर्कपट्टी/कुशीनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर तुर्कपट्टी बाजार में लगने वाला डोल मेला वृहस्पतिवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया।बुद्धवार की देर रात सभी अखाड़ों में विधिवत पूजन अर्चन के बाद मूर्तियों के कपाट खोले जाने के बाद धार्मिक पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।जन्माष्टमी में लगने वाले मेले में पंडालों में प्रतिमायें रखी गयीं थीं।भव्य तरीके से सजायी गयी विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमायें श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहीं।बुद्धवार आधी रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पश्चात पांडाल जयकारों से गूँज उठा।वृहस्पतिवार को आसपास के दो दर्जन से अधिक गाँवों के मेलार्थियों ने मेले का आनन्द उठाया।
मेलार्थियों के आनन्द के लिये अखाड़ों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।कुछ अखाड़ों की तरफ से भंडारे के अलावा जगह-जगह निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी।जन्माष्टमी के अवसर पर गुप्तकालीन सूर्यमन्दिर के पास आयोजित दंगल का शुभारम्भ तुर्कपट्टी के समाजसेवी सुधीर कुमार शाही ने फीता काट व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।दंगल में यूपी के अलावा बिहार से आये पहलवानों ने अपने कुश्ती कला से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ तुर्कपट्टी पुलिस हर समय सक्रिय रही।इसके अलावा जिनिश मद्धेशिया,ओमप्रकाश गुप्ता,राजकुमार गिरी,पवन यादव, अजय जायसवाल,शैलेन्द्र कुमार तिवारी, दशरथ यादव,बैजू गुप्ता, गोविन्द मद्धेशिया,नवीन शक्ति जायसवाल अशोक गुप्ता उपेंद्र मद्धेशिया व्यापार मंडल संतोष गुप्ता गोलू वर्मा शुभम सिंह परमेश्वर गुप्ता ,सन्तोष गोंड़, अशोक मद्धेशिया,पंकज चौरसिया आदि शामिल रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…