तुर्कपट्टी। थाना क्षेत्र के तीन साधन सहकारी समितियों का चुनाव रविवार शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। दिन भर गहमा गहमी बनी रही तथा पुलिस बल मुस्तैद रहा।
साधन सहकारी समिति महुअवां बुजर्ग नम्बर एक महासोंन में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें डॉ रमेश त्रिपाठी को छह वोट मिले जबकि दूसरे प्रत्याशी अशोक सिंह को तीन मिले। साधन सहकारी समिति तेनुआ में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में दुर्गेश राय ने पांच मत हासिल कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी मुनेसरी को एक मत से पराजित किया।
साधन सहकारी समिति महुअवां बुजुर्ग कृषक से मनोज राय निर्विरोध चुनाव जीत गए। तीनों विजेताओं को प्रमाण वितरित किया गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी मुरली मनोहर, मदन गोपाल गौतम,जनार्दन यादव,पूरन यादव,ओमप्रकाश त्रिपाठी,भाजपा नेता राणा सिंह,राणा मिश्रा,भोला प्रसाद,डॉ अशोक तिवारी, अरविंद यादव, अरविंद टाइगर,निजामुद्दीन अली,राकेश यादव आदि मौजूद रहे। एसओ तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…