Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jun 17, 2023 | 9:03 PM
873
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । दो दिनों से जमीनी विवाद में तुर्कपट्टी स्थित अपने दरवाजे पर कुनबे सहित अनशन पर बैठी लालझारी देवी को बलपूर्वक पुलिस ने जबरन अस्पताल भेज दिया।
दरअसल शनिवार की शाम सीएचसी कुबेरस्थान के चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव अनशन कर रही लालझारी की चिकित्सीय जांच करने पहुंचे थे।
जांच के दौरान उन्होंने स्थिति गम्भीर बताकर अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी लेकिन लालझारी अनशन स्थल से हिलने का नाम नहीं ले रही थी।अंततः तुर्कपट्टी पुलिस ने बलपूर्वक उसे उठाकर जिला अस्पताल भेज दिया।जहां उसका त्वरित इलाज शुरु कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी