Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jan 21, 2024 | 8:32 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी(न्यूज़ अड्डा)।यहाँ के तुर्कपट्टी फाल पर स्थित एक दुकान में बीते शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमें लाखों के गर्म व कीमती कपड़े जलकर नष्ट हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार यहाँ से कुबेरस्थान जाने वाले तुर्कपट्टी फाल पर मां फुलपति वस्त्ररालय में आग लगने से भारी नुकसान ग्राम पंचायत जंगल शंकरपुर निवासी दुकानदार मालिक का बलिस्टर मद्धेशियाकी एक कपड़े की दुकान है जिसमें बीते शनिवार की आधी रात को शार्ट सर्किट से आग लग गयी।दुकान से धुवाँ व आग निकलते देख बगल के दुकानदारों ने तत्काल बलिस्टर मद्धेशिया को सूचित किया।अन्य दुकानदारों के सहयोग से धर्मेन्द्र ने ताला तोड़कर जब शटर उठाया तो कपड़े आग की लपटों में जल रहे थे।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँची लेकिन सभी कपड़े जलकर भस्म हो चुके थे।
इस सम्बन्ध में दुकान मालिक बलिस्टर मद्धेशिया ने बताया कि दुकान में लगभग 15 लाख रुपये के कीमती कपड़े थे जो जलकर खाक हो गये।दुकान चलाने के लिये मैंने बैंक से तीन लाख रुपये ऋण भी लिया था।आगजनी की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुँचकर दुकानदार मालिक बलिस्टर मद्धेशिया से मिले तथा हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी