News Addaa WhatsApp Group link Banner

तुर्कपट्टी: उद्दघाटन मैच के मुकाबले में गोंडा हुआ विजयी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 5, 2023 | 6:11 PM
583 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तुर्कपट्टी: उद्दघाटन मैच के मुकाबले में गोंडा हुआ विजयी
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी/कुशीनगर (सुनील कुमार नीलम) । तुरपट्टी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अष्ट दिवसीय नवम पूज्य खाकीनाथ स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला आज वृहपतिवार को ठाकुर नवाब सिंह इण्टरमीडिएट कालेज के खेल परिसर में नन्दिनी क्रिकेट एकेडमी गोंडा और हेहल स्पोर्टिंग क्लब राँची के बीच खेला गया। जिसमें गोंडा ने राँची की टीम को रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

गोंडा के कप्तान आदित्य कुमार झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी राँची की शुरुआत अच्छी नहीं रही।लेकिन शाने के 34 रनों की बदौलत राँची ने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोंडा की टीम 19ओवरों में 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस अवसर पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल की भावना ही खिलाड़ी की असली पहचान होती है जिसे बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी को हमेशा तत्पर रहना चाहिये।निर्णायक की भूमिका दीपक सिंह,मुकेश पटेल ने निभायी। कमेंट्री राज कुमार गिरी, बालेश्वर मद्धेशिया व सोनू सिंह तथा स्कोरिंग सद्दाम ने किया।

इस दौरान नव दुर्गा एसोसिएट्स के प्रोपराइटर विकेश मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, कुंदन मिश्रा,रामवृक्ष गिरी, विद्याधर ओझा, पुरुषोत्तम स्वर्णकार ,कन्हैया शर्मा,मुरली गोंड़,सुरेश जायसवाल,पवन यादव, बैजू गुप्ता, राहुल वर्मा व जितेन्द्र मद्धेशिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking