Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 19, 2022 | 8:01 PM
478
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरा रज्जब पी0के0 रोड के पास से एक अभियुक्त राजकुमार यादव उर्फ भोलू पुत्र हरिहर यादव साकिन पिपरा रज्जब थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक झोले मे 1.100 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद कर मु0अ0सं0 433/2022 धारा 8/210 एनडीपीएस एक्ट में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर,उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल, का0 ऋषि पटेल,का0 विनोद कुमार,का0 विश्वजीत आदि शामिल रहे l
Topics: तुर्कपट्टी